Apne khali samay ka upyog kare (अपने खाली समय उपयोग करो)



दोस्तों आप सबको पता है  के अभी कोरोना की बीमारी की वजह से सब गर में है.

तो क्यू  ना दोस्तों इस समय का सही इस्तेमाल करे कुछ नए स्किल्स सीखकर जो हमें फ्यूचर में काम आये.
और जिस से आगे चलकर कोई भी प्रॉब्लम सोल्व भी की जाये,

तो आइये दोस्तों जानते है ऐसी कोनसी स्किल्स है?

1). बिल्ड एप विथ एप इन्वेटर (याने एप्लीकेशन बनाये एप इन्वेटर की मदद से वो भी बिलकुल फ्री में )

दोस्तों आपको ये सवाल होगा के ये एप ही क्यों ?

तो इसका जवाब है

कई बार हमारे माइंड में आइडियाज आते है , जिस से हम खुद की और आस पास वाले लोगो की हेल्प करना चाहते है.   तो हम इस आईडिया को एप्लिकेशन में  कन्वर्ट करके लोगो लोगो की हेल्प कर सकते है.

अगर हमें एप बनाना नहीं आता  तो हम कभी भी अपनी आईडिया को रियलिटी कन्वर्ट नहीं कर सकेंगे
इस लिए दोस्तों ऍप बनाने आना जरुरी है ताकि हम अपनी आइडियाज को रियल में  हम ट्राय कर सके.

For Examample (उदहारण )

हम अपनी ऑफिस में  चाय और कॉफी  पिटे है तब हम कितनी बार चाय और कॉफी  मंगवाते है और कही बार ऑफिस में लोग आते है,  सर से मिलने तभी चाय मंगवाते है तो हमें याद नहीं रहता था के हम कितनी चाय और कॉफी मंगायी , तब मुझे ये आईडिया आया के क्यों ना एक एप बनाये जिस में सिर्फ ये बोलना हो के दो चाय मंगवाई या फिर तीन कॉफी बस ऐसा एप में बोलते ही अपने आप नोटिंग हो जाये ताकि हमें महीने के एन्ड में पता चले के कितनी चाय मंगवाई और कितनी कॉफी.

और तभी मुझे एप्लीकेशन बनाना आता था तो ऐसे हमारी प्रॉब्लम सोल्व हो सकी. और उस वक्त मुझे मार्केटिंग की ज्यादा नॉलेज नहीं थी तो बस हमें ये दस या बारे लोगो को ही काम आयी.

इस एप्लीकेशन को बनाने के लिए मेने एप इन्वेटर का यूज़ किया था

App Invetor बेसिकली फ्री ऑनलाइन सॉफ्टवेयर है जिसे MIT वाले मैनेज करते है  जिस से आप बिलकुल फ्री में एप बना सकते है और अपने मोबाइल में चला सकते है.

इसके बहोत सारे वीडियोस यूट्यूब पर है के आप इस वेबसाइट में एप कैसे बना सकते है
अगर आप चाहे तो में आपको लिंक भी एक दे दूंगा आप कमेंट करके बताना

2) हमारे पास दूसरा विकल्प है इन्वेस्टिंग कोर्स 

यूट्यूब में बहोत  वीडियोस है इन्वेस्टिंग के जिनमे से एक नाम आता है Varun Malhotra

इनका एक फ्री कोर्स है 4 Hours का इन्वेस्टिंग के बारे में जिन्हे ये FLAP बोलते है ये उनके लिए है जिन्हे बिलकुल भी नॉलेज नहीं है इन्वेस्टिंग के बारे में , इस कोर्स में है तो लॉंग टर्म इन्वेस्टमेंट के बारे में, जिसमे  10 -15 सालो के इन्वेस्ट के बारे में बात की गयी है , तो कही लोग ये बोलेंगे इतना लम्बा तो मुझे लॉंग टर्म इन्वेस्टमेंट नहीं करनी पर में चाहता हु के आप अलग तरीके से सोचे,

लाइफ में टाइम तो गुजरना ही है और आप कोई ना कोई लॉंग टर्म प्लानिंग तो करेंगे ही

चाहे आप अपने पैसे FD में डाले P.P.F  में डाले या दूसरी कोई भी स्कीम में डाले इसके रिटर्न और ये कोर्स में दिखाए गए स्कीम में डाले डिफ्रेंस तो आएगा

उदहारण FD में हम 20 साल के लिए 100,00,0 /- RS इन्वेस्ट करे तो  रिटर्न 5.9% याने ये बिस साल के बाद RS/- 3,14,000/- RS हो जायेंगे और

अगर हम इंडेक्स फंड में  100,00,0 /- RS डाले  20 सालो के लिए तो रिटर्न 15%  कंपाउंड इंटरेस्ट के साथ 16,50,000/- RS बन जायेंगे याने ऑलमोस्ट पांच गुना

में जेनूंली चाहता हु के ये नॉलेज हर इंडियन के पास हो और ज्यादा डिटेल्स में समज ने के लिए डिटेल्स में इस कोर्स को कर सकते है जो बिलकुल फ्री है

3) आप मोटिवेशनल मूवी देख सकते है जिस से आपका मोटिव लेवल बढ़ेगा

पहली मूवी है :- October Sky
दूसरी मूवी है :- The man who knew infinity
तीसरी मूवी है :-  Good will hunting
फोर्थ मूवी है :-  Pursuit of happiness























टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Ek Habbit Jo Hame Successful Bana Sakti Hai (एक हेबित जो हमें सक्सेसफुल बना सकती )

Why You Shoud Read important Business Books For New Ideas 2020 (क्यों पढ़ें बिजनेस बुक्स 2020)