Ek Habbit Jo Hame Successful Bana Sakti Hai (एक हेबित जो हमें सक्सेसफुल बना सकती )




If you want read this article in this English then visit here

www.keystoasuccessfulbusiness2020.blogspot.com 

* सक्सेस का सबसे बड़ा सीक्रेट क्या है ???
तो इसका जवाब है कोई सीक्रेट नहीं है बस सब सक्सेसफुल लोग प्रिंसिपल को फॉलो करते है 
जिन लोगो ने ये प्रिंसिपल फॉलो किये है वो सक्सेसफुल हुये है और जिन्होंने इसे फॉलो नहीं किया वो बस इस दुनिया में आये और खा पि कर चले गए.
एक क्वालिटी जो आज हम डिसकस करेंगे जो सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है जिसे हम फॉलो नहीं कर पाते तो फेलियर पक्का है हमारा.

 ये क्वालिटी है सेल्फ डिसिप्लिन    
ये सायद किसी को कोई बड़ी चीज़ ना लगे क्युकी हमने इसे बचपन से सुना है लेकिन ये हर सक्सेसफुल लोगो में होती है ये उनका जीने का तरीका है.

आप अपने आस पास किसी भी सक्सेसफुल आदमी को देख लो उनमे ये क्वालिटी होगी ही फिर चाहे वो डॉक्टर हो एडवोकेट हो सक्सेसफुल बिजनेसमेन हो या फिर एक्टर हो , साइंटिस हो कोई भी हो इनमे ये क्वालिटी कॉमन होती है.

और जो भी हमारे आस पास मीडयोकर है फेलियर है उनमे सेल्फडिसीप्लीन नहीं था ये लोग अपने बिहैवियर और इमोशन को कंट्रोल नहीं कर सकते 

अगर इन्हे कोई बोलेगा के चल गुमके आते है बेसक वो फ्री ना भी हो वो बहार गुमने चले जायेंगे 
                                                                                            
इम्पोर्टेंट        और   अनइम्पोर्टेंट    चीज़ो में इन्हे डिफरन्स नहीं पता क्युकी इनमे ये मोस्ट इम्पोर्टेंट क्वालिटी नहीं है.




अब हम ये समझते है के सेल्फ डिसिप्लिन बोला किसे जाता है ?


एल्बर्ट हब्बर्ड      ने  सेल्फ डिसिप्लिन की डेफिनेशन दी है 

वो कहते है   "सेल्फ डिसिप्लिन एक इंसान की वो ऐबिलिटी है जिस से वो मोस्ट इम्पोर्टेन्ट चीज़ को उस वक़्त कर सकता है , जिस वक़्त उसे वप चीज़ करने की ज़रूरत है, फिर चाहे उसका मन हो या ना हो."


आइये देखते है सेल्फ डिसिप्लिन इंसान की पर्सनालिटी ट्राइट्स क्या है ?

1) मैनेजिंग योर टाइम (Managing your time) :- 

याने अपने गोल को पाने के लिए सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज़ ये है के हम सबसे इम्पोर्टेन्ट  चीज़ को सबसे इम्पोर्टेन्ट ही....  रखे.

इनडायरेक्टली  चीज़ो को प्रॉपर सीक्वेंस में करे 

हमने जो बचपन से अपने पैरेंट्स से सीखा है के सारी चीज़े इम्पोर्टेन्ट है ये सबसे यूज़लेस आईडिया है और जो भी इसमें बिलीव करेगा वो ज्यादा अचीव नहीं कर पायेगा 

हम कुछ भी कर सकते है , कुछ भी बन सकते है लेकिन  हम सब कुछ नहीं बन सकते और इसी प्रिंसिपल से एक सेल्फडिसीप्लीन लोग अपना टाइम मैनेज करते है 

अब हम में से कही लोग ये सोचेंगे के ये पढ़ने में तो इंट्रेस्टिंग है लेकिन इसे प्रक्टिकली कैसे करे ??


तो इसके लिए Brain Tracy की बुक THE POWER OF SELF-DISCIPLINE 

में कहा गया है के   " एक सेल्फ डिसिप्लिन इंसान सिर्फ मोस्ट इम्पोर्टेन्ट चीज़ो में फोकस करता है "

और वो  A B C D मेथड को उसे करता है.

आइये इसे ठीक से समज लेते है सबसे पहले एक सेल्फ डिसिप्लिन इंसान   TO DO LIST बनता है जो भी इनके दिमाग में है वो एक कॉपी में उतार देता है ताकि उसका ब्रेन अनफिनिश कामो के लिए डिस्टर्ब ना करे.


उसके बाद वो हर काम के आगे A   B  C  D  E  इनमे से एक वर्ड लिख देता है 

A -  उन काम के आगे लिखा जाता है जो चीज़ उसे उसके गोल तक पहुचायेगी 
B -  उन कामो के आगे लिखा जाता है जिसे अगर ना भी किया जाये तो बहोत ही मिले कॉन्सीक्वेनसेक्स होंगे 
C -  उन कामो के आगे लिखा जाता है जिसे हम ना भी करे तो कोई फर्क नहीं पड़ता 
D -  ये उन कामो के आगे लिखा जाता है जिसे हम डेलीगेट कर सके याने दुसरो की मदद से पूरा किया जा सकता है 
E -  ये उन कामो के लिए लिखा जाता है जो इस वक़्त हमारे लिए बिलकुल इम्पोर्टेट नहीं है 

और वही पर एक नॉन डिसिप्लिन इंसान ऐसी कोई लिस्ट बनता ही नहीं वो बोलता है में हर चीज़ अपने माइंड में ही रखूँगा.

इसी लिए काम को सीक्वंस करना और उसी सीक्वंस से काम को एक्सीक्यूट करना एक सेल्फ डिसिप्लिन इंसान की निसानी है 

2) एक्सपर्ट से सीखे (Learn From The Expert) :-

BRAIN TRACY बोलते है के उनके मेंटर  KOP KOPMEYER   ने उन्हें बताया था के हमें एक्सपर्ट से सीखना चाहिए  क्युकी कभी भी हम इतनी लम्बी लाइफ नहीं जी सकते के हर चीज़ खुद के एक्सपीरयंस से सीखे    किसी भी सेल्फ डिसिप्लिन इंसान को पता है उसका टाइम बहोत इम्पोर्टेन्ट है इसी लिए वो अपनी स्किल्स में बहोत कम टाइम में बेस्ट होना चाहता है 


और कम टाइम में अपनी स्किल्स को इम्प्रूव करनेका एक ही तरीका है के हम एक्सपर्ट से सीखे जो उस फील्ड में बहोत आगे है  हम उनकी बुक्स पढ़कर उनके सेमिनार अटेन्ड करके खुद को अपनी स्किल्स में इम्प्रूव कर सकते है.

3) बिकम ऑल यु कैन बी (Become All You Can Be) :-

हम सबकी पर्स्नालिटी  लिक्विड की तरह सरु होती है सॉफ्ट और बिना किसे फॉर्म के और जब हम इसमें सेल्फ डिसिप्लिन अप्लाई करते है तो हम अपने गोल के लिए रास्ता बना लेते है.
लेकिन जो लोग डिसिप्लिन नहीं होते वो ऐसा काम करना चाहते है जिसमे इंस्टैंट खुसी मिल जाये इसी लिए उनके सपने कभी पुरे नहीं होते 

"अगर हमें वो बनना है जो हम अभी तक नहीं बने ,  तो हमें वो चीज़ करनी होगी  हमने अभी तक नहीं की   "

हमें सेल्फ डिसिप्लिन में अच्छा होना पड़ेगा सक्सेसफुल बनने के लिए वो चीज़ करनी होगी जिस से एवरेज इंसान ताल देता है 

4) एक्शन (Action):-

ऑथर कहते है के हमारी एबिलिटी की हम किसी गोल को सेट कर सके और उस गोल की तरफ हाई इन्सेन्टिसिटी  की तरफ एक्शन ले सके ये एक सिंगल फेक्टर है के हो गेरेंटी देता है के हम सक्सेसफुल होंगे 

कई लोगो को एनालिसिस पैरालिसिस की बीमारी होती है वो बोलते है यार हम एनालयस कर रहे है पहले इस चीस को अछि तरह समज ले बाद में एक्शन लेंगे जल्दी क्या है लेकिन ऑथर कहते है सोचना अछि बात है लेकिन बहोत ज्यादा सोचना भी हमें एक पेरेलाइस पेसेंट की तरह बना देता है जो कभी एक्शन नहीं लेता.

अपनी गोल की तरफ कोई भी एक्शन न लेने से अच्छा है हम ख़राब एक्शन ही ले ले. हर वो रेस जिसमे हम पार्टिसिपेट नहीं कर रहे वो हम हार ही रहे है. 

5) 3% फेक्टर :- 

ये पॉइंट कहता है के दुनिया में सिर्फ 3 % लोग जो अपने गोल और प्लान को लिखते है और यही 3% बाकि 97% लोगो से ज्यादा पैसे कमाते है 

अब सवाल आता है ऐसा क्यों ?....  तो ऐसा इसी लिए है के जब हमारे पास एक क्लियर रिटन गोल और उसे पाने के लिए प्लान है तो हर रोज हम कोनसीअसली उन कामो को ज्यादा करेंगे जो हमें हमारे गोल की तरफ पहुचायेंगे और हम फोकस स्ट्रेट लाइन में चलेंगे 

जब की वो लोग अपने गोल नहीं लिखते उन्हें कभी अपनी प्रायोरिटी पता ही नहीं चलेगी और पूरी लगे अपनी रेर रेस में ही लगे रहेंगे.

If you want read this article in this English then visit here

www.keystoasuccessfulbusiness2020.blogspot.com 








  
































टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Apne khali samay ka upyog kare (अपने खाली समय उपयोग करो)

Why You Shoud Read important Business Books For New Ideas 2020 (क्यों पढ़ें बिजनेस बुक्स 2020)