संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पैसा ना होना एक सबसे बड़ा वरदान हो सकता है

चित्र
हम में से ज्यादा से ज्यादा लोग ये सोचते है के पैसे हे नहीं तो पैसे कमाए नहीं जा सकते।  लेकिन आज में आपको ये बताऊंगा के पैसे नहीं है तो यही एक ग़रीब इंसान की ताकत है और ये हम रियल लाइफ स्टोरी से समझेंगे। और ये में आपको बताऊंगा  DAYMOND JOHN की बुक  POWER OF  BROKE में से।  दोस्तों अगर आपके पास भी इतना पैसा नहीं है के जिस से आप अपना ड्रीम पूरा कर सके तो पेहेले ये पूरा पढ़ना फिर में आपको बताऊंगा  के आप उसके  लिए क्या कर सकते है मेने लास्ट में बताया हुआ है। के आपको क्या करना है ? अगर आप सीधे लास्ट में जोओगे तो आपको कुछ समज नहीं आएगा इसी लिए पहले पूरा पढ़े फिर लास्ट में आये।  ऑथर के मुताबिक पैसा ना होना एक सबसे बड़ा वरदान हो सकता है  चलिए इमेजिन कीजिए आपका रंग काला है और आप गोरे लोगो के देश में पैदा हुए है आपके पास सिर्फ आपकी माँ है और जेब में सिर्फ 2800/- रूपये है  तो क्या आप ज़िन्दगी में बड़ा कर पाओगे या फिर कुछ अचीव कर पाओगे ?  हम में से कही लोगो को ऐसी सिचवेशन सोचने से भी दर लगता है लेकिन DAYMO...

Do only toppers become successful in life ? (क्या केवल टॉपर ही जीवन में सफल हो पाते हैं?)

चित्र
क्या केवल टॉपर ही जीवन में सफल हो पाते है  हम सब इस माइंडसेट के साथ स्कूल जाते है के हम अच्छे मार्क्स ले आये और हमें अच्छी डिग्री और अच्छे सर्टिफिकेट मिल सके जिस से हमें अच्छी जॉब मिल सके और उस से हम इतना कमा सके के हमारा घर चल सके। जयदा से ज्यादा लोन पर एक कार ले ले और आधी ज़िंदगी के इंस्टॉलमेंट पर घर। और जो काफी मेहनत करके टॉप करते है वो किसी ऐसे इंसान की कंपनी में जॉब करते हुए नजर आते है जो कभी अच्छे मार्क्स ना ला सका। और ऐसा क्यों ? इसका सबसे बड़ा रीज़न है हमारा एजुकेशन सिस्टम। जिसका मकसद सिर्फ हमें नौकरी दिलवाना है। कुछ थिंकर्स तो ये तक केहते है के एजुकेशन सिस्टम अमीरो ने इस तरह से डिज़ाइन किया है के यहाँ से उन्हें उनके बिज़नेस के लिए एम्प्लॉय मिलते रहे। तो आज में आपको बताऊंगा टॉप फाइव रीज़न के क्यों एवरेज स्टूडेंट लाइफ में काफी आगे चले जाते है जब की टॉपर मेहनत करते हुए रह जाते है और यहाँ पर में आपको ये भी बता दू के ये बाते सभी टॉपर या सभी एवरेज स्टुडेंट्स पर लागु नहीं होती लेकिन ज्यादातर केस में यही होता है। आप अपनी कोई भी राय बनाने से...

Why You Shoud Read important Business Books For New Ideas 2020 (क्यों पढ़ें बिजनेस बुक्स 2020)

चित्र
  बिज़नेस में किताबें पढ़ने से कैसे मदद मिलती है? कही लोगो को हम बोले के यार बुक्स पढ़ने से आइडियाज आते है अब बिज़नेसमेन  के लिए बुक ढ़ना अडवांटेज नहीं है बल्कि अब ये जरुरी हो गया है  पर अब कही लोग बोलेंगे के तू अब मुझे मत सीखा क्युकी में तो M.B.A करके आया हु मुझे ये सब मत बता मुझे सब पता है बिज़नेस में क्या करना है और क्या नहीं के बुक्स पढ़नी है या नहीं  इस से पहले के में आपको इस साल की टॉप बिज़नेस बुक्स के बारे में बताऊ हम एक दो केस स्टडी डिसकस कर लेते है. सबसे पहली केस स्टडी आती है  KODAK की   1976 में जितने भी कैमरा और कैमरा फिल्म्स की सेल हुयी थी उसकी ऑलमोस्ट 90% सेल कोडक ने की थी जस्ट  इमेजिन 90%.....  अभी हम ये सोचेंगे के इतनी बड़ी कम्पनी कभी फ़ैल हो ही नहीं सकती मगर 2012 में कोडक कंपनी का दिवाला (Bankruptcy) निकल गया था  अब मैंन  पॉइंट ये है हमारे लिए के ऐसा हुआ क्यों ?   जब रील वाले कैमरा से डिजिटल वाले कैमरा की टेक्निक आ रही थी तो कोडक ने बोला   "हमारी कम्पनी बहोत बड़...