पैसा ना होना एक सबसे बड़ा वरदान हो सकता है
हम में से ज्यादा से ज्यादा लोग ये सोचते है के पैसे हे नहीं तो पैसे कमाए नहीं जा सकते। लेकिन आज में आपको ये बताऊंगा के पैसे नहीं है तो यही एक ग़रीब इंसान की ताकत है और ये हम रियल लाइफ स्टोरी से समझेंगे। और ये में आपको बताऊंगा DAYMOND JOHN की बुक POWER OF BROKE में से। दोस्तों अगर आपके पास भी इतना पैसा नहीं है के जिस से आप अपना ड्रीम पूरा कर सके तो पेहेले ये पूरा पढ़ना फिर में आपको बताऊंगा के आप उसके लिए क्या कर सकते है मेने लास्ट में बताया हुआ है। के आपको क्या करना है ? अगर आप सीधे लास्ट में जोओगे तो आपको कुछ समज नहीं आएगा इसी लिए पहले पूरा पढ़े फिर लास्ट में आये। ऑथर के मुताबिक पैसा ना होना एक सबसे बड़ा वरदान हो सकता है चलिए इमेजिन कीजिए आपका रंग काला है और आप गोरे लोगो के देश में पैदा हुए है आपके पास सिर्फ आपकी माँ है और जेब में सिर्फ 2800/- रूपये है तो क्या आप ज़िन्दगी में बड़ा कर पाओगे या फिर कुछ अचीव कर पाओगे ? हम में से कही लोगो को ऐसी सिचवेशन सोचने से भी दर लगता है लेकिन DAYMO...