पैसा ना होना एक सबसे बड़ा वरदान हो सकता है
लेकिन आज में आपको ये बताऊंगा के पैसे नहीं है तो यही एक ग़रीब इंसान की ताकत है और ये हम रियल लाइफ स्टोरी से समझेंगे। और ये में आपको बताऊंगा DAYMOND JOHN की बुक POWER OF BROKE में से।
दोस्तों अगर आपके पास भी इतना पैसा नहीं है के जिस से आप अपना ड्रीम पूरा कर सके तो पेहेले ये पूरा पढ़ना फिर में आपको बताऊंगा के आप उसके लिए क्या कर सकते है मेने लास्ट में बताया हुआ है। के आपको क्या करना है ?
अगर आप सीधे लास्ट में जोओगे तो आपको कुछ समज नहीं आएगा इसी लिए पहले पूरा पढ़े फिर लास्ट में आये।
ऑथर के मुताबिक पैसा ना होना एक सबसे बड़ा वरदान हो सकता है
चलिए इमेजिन कीजिए आपका रंग काला है और आप गोरे लोगो के देश में पैदा हुए है आपके पास सिर्फ आपकी माँ है और जेब में सिर्फ 2800/- रूपये है
तो क्या आप ज़िन्दगी में बड़ा कर पाओगे या फिर कुछ अचीव कर पाओगे ?
हम में से कही लोगो को ऐसी सिचवेशन सोचने से भी दर लगता है लेकिन DAYMOND JOHN की ये रीयल स्टोरी है।
जब वो 10 साल के थे तब उनके पेरेंट्स का डायवोर्स हो गया था और उनके पास सिर्फ उनकी माँ थी। वो जानते थे के उनहे जल्दी रिस्पोंसब्लिटी लेनी पड़ेगी।
वो 10 साल की उम्र में ही 2 डॉलर ले के 2 घंटे तक शॉपकीपर के पेम्पलेट लोगो को देते थे। उनसे स्कूल में पढ़ा नहीं जाता था। और उन्हें लगा सायद वो डफर (याने बेवकूफ) है लेकिन बाद में पता चला उन्हें डिस्लेक्सिया है।
दोस्तों अगर आप इस डिस्लेक्सिया विषय में नहीं जानते तो इसे पढ़ सकते है , वरना आप नीचे वाले 2 पेरेग्राफ छोड़ कर आगे पढ़े।
इसी लिए वो आर्टिस्ट के पास जाते थे उन्हें रिक्वेस्ट करते थे के वो उनकी शर्ट अपने कॉन्सर्ट या म्यूजिक वीडियो शो में पहने।
पर बहोत लोग मना कर देते थे लेकिन कुछ लोग हां कर देते थे और सबसे मजे की बात ये है की जब म्यूजिक वीडियो कम्पलीट हो जाता तो वो बोलते के प्लीज़ मुझे मेरी शर्ट वापिस करदो क्युकी हमारे पास एक्स्ट्रा शर्ट नहीं है।
कुछ सालो में उनका ब्रैंड काफी फेमस हो गया था लोग उनके ब्रैंड को बड़ा मानते थे लेकिन DAYMOND बोलते है की लोगो को ये नहीं पता था के उस बड़े ब्रैंड का मालिक अभी भी वेटर का काम कर रहा है जब उन्हें पक्का यकीन हो गया के वो इस ब्रांड को पूरा टाइम देना चाहते है उसके बाद ही उन्होंने वेटर की नौकरी छोड़ी।
आज तक DAYMOND का ब्रांड FUBU 6 बिलयन डॉलर यानी करीबन 42000 करोड़ का बिज़नेस कर चूका है। उन्होंने अपनी बुक
POWER OF BROKE में कुछ स्टेप बताये हुए है के कैसे कोई अपना बिज़नेस सक्सेसफुल कर सकता है और कैसे पैसे ना होना एक वरदान हो सकता है ना के एक नेगेटिव पॉइंट।
तो आइए स्टार्ट करते है सबसे पहले पॉइंट से
ऑथर कहते है के एक दिन बहोत यंग लड़का मेरे पास आया और उसने मुझसे पूछा के वो एक रेपर बनना चाहता है क्या मेरे पास उसके लिए कोई एडवाइस है ?
इस पर DAYMOND ने बोला इस फील्ड के बारे में मुझे कुछ जानकारी नहीं है इसी लिए में तुम्हे एडवाइस नहीं दे पाउँगा इस पर उस लड़के ने बोला ओके सर कोई बात नहीं। ....
और थोड़ी देर में एक गाडी रुकी जिसमे उस लड़के का ड्राइवर था इस पर DAYMOND काफी हैरान हुए और उन्होंने उस लड़के से कहा के मुझे लगता है तुम्हारी लाइफ ठीक ही चल रही है।
तुम करते क्या हो ?
तो उसने कहा वैसे तो में रेपर बनना चाहता हु लेकिन अभी में एक पेन्टर हु मेरे इंस्टाग्राम में एक लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है और हफ्ते में एक लाइव पेंटिग उन्हें बनाके दिखाता हु फिर में अपने फॉलोवर को बता देता हु के में उस लाइव पेंटिंग को टी शर्ट में छपवाऊँगा और उन्हें सिर्फ एक ही दिन के लिए बेचूंगा।
तो जो उसे खरीदना चाहता है वो उसे खरीद सकता है। में एक टी शर्ट का प्राइस 3000 से 6000 रखता हु और हफ्ते में 500 टी शर्ट बेच देता हु।
पिछले साल हमने 10 करोड़ के करीब बिज़नेस किया था।
ये स्टोरी सुनकर कही लोग बोलेंगे मेरी तो ऐज (उम्र) ही बहोत हो गयी है। ये इंस्टा , फेसबुक हमसे नहीं होता तो इस पर DAYMOND कहते है
के उनका एक फ्रेंड था जिसे अपने पेरेंट्स के लिए चिंता हो रही थी उनके फ्रेंड के डैड एक कारपेंटर (यानी सुथार) थे और माँ एक एफ़िश्यंसी एक्सपर्ट थी जिनका काम था ऑफिस में डेस्क फाइल्स को ऑर्गनायस करना उनकी इनकम इतनी थी के वो एक नॉर्मल लाइफ गुज़ार सके।
लेकिन 2008 की मंदी में उनकी इनकम 20% कम हो गयी थी और अब गुज़ारा बड़ा मुश्किल से चल रहा था। उनके डैड को एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में नौकरी मिल गयी थी लेकिन उन्हें उसके लिए हर वक्त सिडिया चढ़नी उतरनी पड़ती थी जो उनके लिए बहोत डिफिकल्ट हो रहा था क्यों की उन्हें बेक (याने पीठ) में दर्द रहता था।
DAYMOND को आईडिया आया और उन्होंने अपने फ्रेंड के डैड को एक छोटा घर दिखाया और उनसे कहा की आप इस घर को बना सकते है उनके डैड छोटा घर बनाने के लिए रेडी हो गए।
अब हुआ ये के कही इतने अमीर लोग होते है जो 30 - 40 करोड़ के घर में रहते है और क्युकी इनके पास पेट्स होते है
कैट , डॉग इसी लिए ये अपने पेट्स के लिए अपना अच्छा घर चाहते है कम से कम 30 से 50 लाख का।
और वो घर ऑथर के फ्रेंड के डैड ने एक अमीर परिवार को बेचा जिनके पेट्स थे और उनके उन्हें 30 लाख रूपये मिले। उसके बाद उन्होंने इसी काम को अपना प्रोफेक्शन बना लिया के अमीर लोगो को ढूँढना जिनके पास पेट्स हो और उनके पेट्स के लिए कम्फर्टेबले घर बनाना। उन्होंने 1 साल में इस काम से 2.5 मिलियन डॉलर कमाए। इस काम का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट ये था के वो ये काम अपने घर के बेसमेंट में कर सकते थे जहा पर उनको कोई सीढिया चढ़ना या उतरना नहीं पड़ता था।
ये पॉइंट केहता है के जो अभी आपको अपनी मुश्किल लग रही है अगर आप उसमे हार नहीं मानोगे तो यही हमारा वरदान बन जायेगा।
एक लड़का था CHRISTOPHER जो पेसो से तो गरीब था पर माइंड से नहीं।
उसके स्कूल में तो अच्छे मार्क्स आ गए थे लेकिन आगे पढ़ने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। उसे पता था के उसे स्कोलरशिप मिल सकती है लेकिन किस स्कोलरशिप की क्या एलिजिब्लिटी है ये उसे मालूम नहीं था इंटरनेट तो छोडो कंप्यूटर तक नहीं था ये देखने के लिए वो हर रोज लाइब्रेरी जाता जहा पर एक स्टूडेंट को एक साथ आधे घंटे से ज्यादा कंप्यूटर में इंटरनेट युस करने की परमिसन नहीं थी यानी इन्शोर्ट नाहीं इसके पास पैसे थे और नाहीं टाइम जिस से वो स्कॉलरशिप का पता कर सके।
लेकिन फिर भी वो हर रोज लाइब्रेरी जाता और स्कोलरशिप का डेटा लिख के ले आता उसने हर स्कॉलरशिप भर दी थी चाहे उसमे 5000 /- मिल रहे हो या फिर 500000/- ।
जिसमे वो एलिजिबल नहीं था उसमे भी वो फॉर्म भर देता था। ऑथर कहते है यही ताकत होती है गरीबी की के जब आपके पास कुछ भी नहीं होता तो आप इतना ज्यादा एफर्ट कर देते हो जो अमीर लोग कभी नहीं कर पाएंगे और इसी लिए ये एक वरदान बन जाता है
CHRISTOPHER के साथ भी एक दिन ऐसा ही हुआ एक दिन वो ऐसे ही बैठा हुआ था और उसे फ़ोन आया HORATION ALGER ASSOCIATION से जिन्होंने 20000 डॉलर की स्कोलरशिप अप्रूव कर दी थी वो इतना खुस हुआ के वो अपनी टीचर तारा के पास चला गया जो उस वक्त लेक्चर ले रही थी क्यों की उसकी टीचर ने एप्लीकेशन भरने में उसकी मदद करी थी। मगर ये सिर्फ शरुआत थी CHRIS और ऑर्गेनिशन ने भी स्कोलरशिप दी थी और उसे टोटल 1.3 मिल्यन डॉलर की स्कॉलरशिप मिली थी। CHRIS किसी भी कॉलेज में पढ़ सकता था वो बहोत ही लकी फील कर रहा था। वो खुस हुआ लेकिन उसे रियलायस हुआ के कितने भी डिसर्विंग स्टुडेंट्स होंगे जो स्कॉलरशीप का फॉर्म ही नहीं भर पाए। या उन्होंने ठीक से फॉर्म भरा ही नहीं जिसकी वजह से उन्हें स्कॉलरशीप मिली ही नहीं और उनका आगे पढ़ने का सपना टूट गया उसे बहोत बुरा फील हुआ।
उसने सारी स्कॉलरशिप का डेटा कलेक्ट करना शरु किया और एक एप्लीकेशन बनायीं जिसे उसने नाम दिया SCHOLLY जिसमे कोई भी स्टुडेंट अपनी क्वॉलिफिकेशन डाल सकता है और उससे पता चल जायेगा के वो कितने यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप एप्लाई करने के लिए एलिजिबल है। अब तक SCHOLLY एप 15 मिलियन स्कोलरशिप दिलवा चुकी है
दोस्तों अगर आपको कोई भी हेल्प चाहिए तो आप मुझे कमेंट में बता सकते है में आपकी जरूर हेल्प करूँगा।
और आपको जो भी बिज़नेस में प्रॉब्लम आ रहे है उसे आप कमेंट में जरूर शेयर करे ताकि में आपको उसका जवाब दे पाव।
दोस्तों अगर आप ये पोस्ट पढ़ रहे है इसका मतलब के आप के पास मोबाइल है या लेपटॉप है और इंटरनेट भी है।
तो दोस्तों सबसे पहले आपको ये करना है की......
1) आपको जो पसंद है वो करना है :-
- यानि के आपको मूवी देखने का शोख है ?
- एक्टिंग करने का ?
- आपको ज्यादा गुमने का शोख है ?
- आप खाने के टेस्ट में एक्सपर्ट हो ?
- आप ड्रॉइंग में एक्सपर्ट है ?
- आप किसी का भी दिल जित ने में एक्सपर्ट है ?
- आप को अच्छी कॉमेडी करना पसंद है ?
- आप को डांस करना पसंद है ?
- आप घरबा अच्छे से खेलते है ?
- आपको हॉरर जैसी स्टोरी सुन नी या किसी को कहना पसंद है ?
- आप गाने में एक्सपर्ट है ?
- आप लिखने में एक्सपर्ट है ?
- आप किसी भी सिचवेशन को आसानी से कंट्रोल करने में एक्सपर्ट हो ?
- आप गुस्सा कंट्रोल करने में एक्सपर्ट हो ?
- आप किसी को भी तुरंत मना लेने में एक्सपर्ट हो ?
- आप गेम खेलने में एक्सपर्ट हो फिर चाहे वो कोई भी गेम क्यों न हो....... PUBG, MARIO, CONTRA
- आप किसी चीज़ को भी सिखाने में एक्सपर्ट हो ?
- आप किसी भी चीज़ में जल्दी सिखने में एक्सपर्ट हो ?
- आप अच्छी बाइक चला सकते है अच्छी कार चलने में एक्सपर्ट है ?
- आप स्टंट करने में एक्सपर्ट है ?
- आप बॉडी बनाने में एक्सपर्ट है ?
- आप लीडरशिप में अच्छे है ?
- आप इंग्लिश बोलने में अच्छे है ?
- आप अपनी लेंग्वेज के आलावा दूसरी कोई भाषा बोलने में एक्सपर्ट है ?
- आपके पास मोबाइल , टीवि , फ्रीज़ लाइट, कोई भी इलेक्ट्रॉनिक चीज़ में एवरेज इंसान से थोड़ी भी ज्यादा जानकारी है ?
- आप कोई भी सर्विस देने में एक्सपर्ट है ?
- आप को प्राणिओ में ज्यादा इंट्रेस्ट है ?
- खाना बनाने में ?
आप ऊपर में से कोई भी चीज़ में अच्छे होंगे ही ये मेरा दावा है
99 % लोग इनमे कोई न कोई चीज़ में एक्सपर्ट होंगे।
अगर आप ऊपर में से किसी में नहीं आते तो ,
और वो भी ना हो तो बस आप कोई एक टॉपिक पकड़ लो और जानकारी लेना चालू कर लो जिस से आप की जानकारी और लोगो से ज्यादा हो जाये।
एक बार सिर्फ ऐसा हो गया तो बस आप को पैसे कमाने से कोई नहीं रोक सकता।
तो आपको करना क्या होगा ?
बहोत सिंपल है आप जिस में भी एक्सपर्ट है वो चीज़ आपको शेर करनी है
ये सारी चीज़े आप कैसे कर लेते है वही आपको को बताना है
जो उस चीज़ में अच्छा होना चाहते है उनको ये सिंपल वे में बताना है ऑनलाइन प्लेटफार्म की मदद से और बस इस से ही आपकी इनकम होगी।
अब सवाल ये आता है शेर कहा करना है ?
तो आपको शेर करना है
- TIKTOK
- FACEBOOK
- INSTAGRAM
- TWITTER
- YOUTUBE
- LIKEE
- USTATUS VIDEO
ये सारी जगह आपको अपनी स्किल्स शेर करनी है
और दूसरा सवाल ये आता है आपको ये शेर करने से इनकम कैसे होगी ?
तो दोस्तों आप अपनी स्किल्स शेर करेंगे लोग आपको धीरे धीरे फॉलो करेंगे आपका एंगेजमेंट बढ़ेगा और इस से ही दोस्तों आप पैसा कमा सकेंगे।
दोस्तों ये मत सोचो के मुझे ये सब करना पसंद नहीं है अगर ऐसा सोचोगे तो आप अपने गोल तक कभी नहीं पहोच पाओगे।
इसी तरह दोस्तों आपको पैसे कामके अपने ड्रीम पुरे करने है।
दोस्तों अगर आपको इसमें डिटेल्स में जानकारी चाहिए तो आप कमेंट में बताना में आपको सब डिटेल्स में बता दूंगा।
अगर आप बिज़नेसमेन है तो आप को ये भी पढ़ना चाहिए
Successful Businessman In The World Latest 2020 Tricks
https://keystoasuccessfulbusiness2020.blogspot.com/2020/04/as-businessman-why-you-shoud-read.html
Why You Shoud Read important BusinessBooks For New Ideas 2020 (क्यों पढ़ेंबिजनेस बुक्स 2020)
Apne khali samay ka upyog kare (अपने खाली समय उपयोग करो)
India fights
Coronavirus pandemic disease (COVID-19)
वो 10 साल की उम्र में ही 2 डॉलर ले के 2 घंटे तक शॉपकीपर के पेम्पलेट लोगो को देते थे। उनसे स्कूल में पढ़ा नहीं जाता था। और उन्हें लगा सायद वो डफर (याने बेवकूफ) है लेकिन बाद में पता चला उन्हें डिस्लेक्सिया है।
दोस्तों अगर आप इस डिस्लेक्सिया विषय में नहीं जानते तो इसे पढ़ सकते है , वरना आप नीचे वाले 2 पेरेग्राफ छोड़ कर आगे पढ़े।
आमिर खान की फिल्म 'तारे जमीन पर' तो याद ही होगा। जिसमें दर्शील सफारी 'डिस्लेक्सिया' नामक बीमारी से पीड़ित था। यही बीमारी महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन, टेलीफोन के जनक एलेक्जेंडर ग्राहम बेल और अभिनेता टॉम क्रूज और बोमन ईरानी जैसी कुछ हस्तियों को भी थी।
डिस्लेक्सिया एक ऐसी स्थिति है जिसमें बच्चें पढ़ना, लिखना और शब्दों का बोल पाना मुश्किल होता है। इससे ग्रस्त बच्चे अक्सर बोलने वाले और लिखित शब्दों को याद नहीं रख पाते हैं। इसके अलावा वह कई चीजों को समझ भी नहीं पाते।
फिर उनकी माँ ने उनसे कहा के अगर वो पढ़ने में अच्छे नहीं है तो उन्हें कुछ ना कुछ और करना पड़ेगा और इसी लिए DAYMOND ने वेटर का काम करना स्टार्ट कर दिया फिर एक दिन उन्हें एक केप (टोपी) पसंद आयी।
वो कहते है के उनको पता था के अगर उन्हें अपने ब्रांड को फेमस करना है तो तो उन्हें पब्लिसिटी की ज़रूर होगी वो कहते है के अगर उनके पास पैसे होते तो सायद बहोत पैसे पब्लिसिटी में वेस्ट कर देते लेकिन भगवान् का शुक्र है के मेरे पास पैसे नहीं थे।फिर उनकी माँ ने उनसे कहा के अगर वो पढ़ने में अच्छे नहीं है तो उन्हें कुछ ना कुछ और करना पड़ेगा और इसी लिए DAYMOND ने वेटर का काम करना स्टार्ट कर दिया फिर एक दिन उन्हें एक केप (टोपी) पसंद आयी।
उन्हें लगा के उनके जैसे और भी लोग होंगे जिन्हे ये केप पसंद होगी उनके पास उस वक्त बचाये हुए सिर्फ 2800 /- रूपये थे।
उन्होंने इन पेसो से सस्ता कपडा मार्केट से लिया और खुद सुई धागे से सील के उस से 80 केप बनायीं और 700 /- रूपये के हिसाब से उन्हें बेच दिया और 56000 /- रूपये कमाए। वो इस से बहोत ज्यादा खुस हो गए।
वो ये सोचने लगे के क्या ये भी पॉसिबल है के मेने बिना किसी एम्प्लॉय के अपनी क्रिएटिविटी दिखा के एक प्रोडक्ट बनाया और इतने पैसे कमा लिए किसी ने मुझे ये भी नहीं कहा के मेरा रंग काला है और इसी लिए मुझसे कोई केप नहीं खरीदेगा।
हम में से कही लोग वो पैसे खर्च कर देते है लेकिन कही समझदार लोग अगले दिन दुबारा उस केप को बनाकर बेचते है। लेकिन DAYMON से उतना इंतज़ार नहीं हुआ उन्होंने उसी वक्त और कपडा मार्केट से ख़रीदा और अपने घर केप बनाने चले गए।
धीरे धीरे उन्हें ये बिज़नेस में इंट्रेस्ट आने लग गया और उन्हें पता चल गया था के अपने जैसे लोगो के लिए वो कपडे को डिसायन कर सकते है इसी लिए उन्होंने एक कपड़ो का बिज़नेस खोलनेका सोचा लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे बस उनके पास उनकी माँ थी। दोनों माँ बेटे ने डिसाइड किया के वो अपने ड्रीम के लिए अपना घर गिरवी रख देंगे और जिस से उनको 100 थाउजन डॉलर मिले और उन्हों ने एक ब्रांड खोला
जिसका नाम था
FUBU :- FOR US BUY US
इसी लिए वो आर्टिस्ट के पास जाते थे उन्हें रिक्वेस्ट करते थे के वो उनकी शर्ट अपने कॉन्सर्ट या म्यूजिक वीडियो शो में पहने।
पर बहोत लोग मना कर देते थे लेकिन कुछ लोग हां कर देते थे और सबसे मजे की बात ये है की जब म्यूजिक वीडियो कम्पलीट हो जाता तो वो बोलते के प्लीज़ मुझे मेरी शर्ट वापिस करदो क्युकी हमारे पास एक्स्ट्रा शर्ट नहीं है।
कुछ सालो में उनका ब्रैंड काफी फेमस हो गया था लोग उनके ब्रैंड को बड़ा मानते थे लेकिन DAYMOND बोलते है की लोगो को ये नहीं पता था के उस बड़े ब्रैंड का मालिक अभी भी वेटर का काम कर रहा है जब उन्हें पक्का यकीन हो गया के वो इस ब्रांड को पूरा टाइम देना चाहते है उसके बाद ही उन्होंने वेटर की नौकरी छोड़ी।
आज तक DAYMOND का ब्रांड FUBU 6 बिलयन डॉलर यानी करीबन 42000 करोड़ का बिज़नेस कर चूका है। उन्होंने अपनी बुक
POWER OF BROKE में कुछ स्टेप बताये हुए है के कैसे कोई अपना बिज़नेस सक्सेसफुल कर सकता है और कैसे पैसे ना होना एक वरदान हो सकता है ना के एक नेगेटिव पॉइंट।
तो आइए स्टार्ट करते है सबसे पहले पॉइंट से
1) THINK BIG BECAUSE AGE OR MONEY DOES NOT METTER :-
ऑथर कहते है के एक दिन बहोत यंग लड़का मेरे पास आया और उसने मुझसे पूछा के वो एक रेपर बनना चाहता है क्या मेरे पास उसके लिए कोई एडवाइस है ?
इस पर DAYMOND ने बोला इस फील्ड के बारे में मुझे कुछ जानकारी नहीं है इसी लिए में तुम्हे एडवाइस नहीं दे पाउँगा इस पर उस लड़के ने बोला ओके सर कोई बात नहीं। ....
और थोड़ी देर में एक गाडी रुकी जिसमे उस लड़के का ड्राइवर था इस पर DAYMOND काफी हैरान हुए और उन्होंने उस लड़के से कहा के मुझे लगता है तुम्हारी लाइफ ठीक ही चल रही है।
तुम करते क्या हो ?
तो उसने कहा वैसे तो में रेपर बनना चाहता हु लेकिन अभी में एक पेन्टर हु मेरे इंस्टाग्राम में एक लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है और हफ्ते में एक लाइव पेंटिग उन्हें बनाके दिखाता हु फिर में अपने फॉलोवर को बता देता हु के में उस लाइव पेंटिंग को टी शर्ट में छपवाऊँगा और उन्हें सिर्फ एक ही दिन के लिए बेचूंगा।
तो जो उसे खरीदना चाहता है वो उसे खरीद सकता है। में एक टी शर्ट का प्राइस 3000 से 6000 रखता हु और हफ्ते में 500 टी शर्ट बेच देता हु।
पिछले साल हमने 10 करोड़ के करीब बिज़नेस किया था।
ये स्टोरी सुनकर कही लोग बोलेंगे मेरी तो ऐज (उम्र) ही बहोत हो गयी है। ये इंस्टा , फेसबुक हमसे नहीं होता तो इस पर DAYMOND कहते है
के उनका एक फ्रेंड था जिसे अपने पेरेंट्स के लिए चिंता हो रही थी उनके फ्रेंड के डैड एक कारपेंटर (यानी सुथार) थे और माँ एक एफ़िश्यंसी एक्सपर्ट थी जिनका काम था ऑफिस में डेस्क फाइल्स को ऑर्गनायस करना उनकी इनकम इतनी थी के वो एक नॉर्मल लाइफ गुज़ार सके।
लेकिन 2008 की मंदी में उनकी इनकम 20% कम हो गयी थी और अब गुज़ारा बड़ा मुश्किल से चल रहा था। उनके डैड को एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में नौकरी मिल गयी थी लेकिन उन्हें उसके लिए हर वक्त सिडिया चढ़नी उतरनी पड़ती थी जो उनके लिए बहोत डिफिकल्ट हो रहा था क्यों की उन्हें बेक (याने पीठ) में दर्द रहता था।
DAYMOND को आईडिया आया और उन्होंने अपने फ्रेंड के डैड को एक छोटा घर दिखाया और उनसे कहा की आप इस घर को बना सकते है उनके डैड छोटा घर बनाने के लिए रेडी हो गए।
अब हुआ ये के कही इतने अमीर लोग होते है जो 30 - 40 करोड़ के घर में रहते है और क्युकी इनके पास पेट्स होते है
कैट , डॉग इसी लिए ये अपने पेट्स के लिए अपना अच्छा घर चाहते है कम से कम 30 से 50 लाख का।
और वो घर ऑथर के फ्रेंड के डैड ने एक अमीर परिवार को बेचा जिनके पेट्स थे और उनके उन्हें 30 लाख रूपये मिले। उसके बाद उन्होंने इसी काम को अपना प्रोफेक्शन बना लिया के अमीर लोगो को ढूँढना जिनके पास पेट्स हो और उनके पेट्स के लिए कम्फर्टेबले घर बनाना। उन्होंने 1 साल में इस काम से 2.5 मिलियन डॉलर कमाए। इस काम का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट ये था के वो ये काम अपने घर के बेसमेंट में कर सकते थे जहा पर उनको कोई सीढिया चढ़ना या उतरना नहीं पड़ता था।
2) REMEMBER YOUR DISADVANTAGE WILL BECOME YOUR ASSET IN FUTURE :-
ये पॉइंट केहता है के जो अभी आपको अपनी मुश्किल लग रही है अगर आप उसमे हार नहीं मानोगे तो यही हमारा वरदान बन जायेगा।
एक लड़का था CHRISTOPHER जो पेसो से तो गरीब था पर माइंड से नहीं।
उसके स्कूल में तो अच्छे मार्क्स आ गए थे लेकिन आगे पढ़ने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। उसे पता था के उसे स्कोलरशिप मिल सकती है लेकिन किस स्कोलरशिप की क्या एलिजिब्लिटी है ये उसे मालूम नहीं था इंटरनेट तो छोडो कंप्यूटर तक नहीं था ये देखने के लिए वो हर रोज लाइब्रेरी जाता जहा पर एक स्टूडेंट को एक साथ आधे घंटे से ज्यादा कंप्यूटर में इंटरनेट युस करने की परमिसन नहीं थी यानी इन्शोर्ट नाहीं इसके पास पैसे थे और नाहीं टाइम जिस से वो स्कॉलरशिप का पता कर सके।
लेकिन फिर भी वो हर रोज लाइब्रेरी जाता और स्कोलरशिप का डेटा लिख के ले आता उसने हर स्कॉलरशिप भर दी थी चाहे उसमे 5000 /- मिल रहे हो या फिर 500000/- ।
जिसमे वो एलिजिबल नहीं था उसमे भी वो फॉर्म भर देता था। ऑथर कहते है यही ताकत होती है गरीबी की के जब आपके पास कुछ भी नहीं होता तो आप इतना ज्यादा एफर्ट कर देते हो जो अमीर लोग कभी नहीं कर पाएंगे और इसी लिए ये एक वरदान बन जाता है
CHRISTOPHER के साथ भी एक दिन ऐसा ही हुआ एक दिन वो ऐसे ही बैठा हुआ था और उसे फ़ोन आया HORATION ALGER ASSOCIATION से जिन्होंने 20000 डॉलर की स्कोलरशिप अप्रूव कर दी थी वो इतना खुस हुआ के वो अपनी टीचर तारा के पास चला गया जो उस वक्त लेक्चर ले रही थी क्यों की उसकी टीचर ने एप्लीकेशन भरने में उसकी मदद करी थी। मगर ये सिर्फ शरुआत थी CHRIS और ऑर्गेनिशन ने भी स्कोलरशिप दी थी और उसे टोटल 1.3 मिल्यन डॉलर की स्कॉलरशिप मिली थी। CHRIS किसी भी कॉलेज में पढ़ सकता था वो बहोत ही लकी फील कर रहा था। वो खुस हुआ लेकिन उसे रियलायस हुआ के कितने भी डिसर्विंग स्टुडेंट्स होंगे जो स्कॉलरशीप का फॉर्म ही नहीं भर पाए। या उन्होंने ठीक से फॉर्म भरा ही नहीं जिसकी वजह से उन्हें स्कॉलरशीप मिली ही नहीं और उनका आगे पढ़ने का सपना टूट गया उसे बहोत बुरा फील हुआ।
उसने सारी स्कॉलरशिप का डेटा कलेक्ट करना शरु किया और एक एप्लीकेशन बनायीं जिसे उसने नाम दिया SCHOLLY जिसमे कोई भी स्टुडेंट अपनी क्वॉलिफिकेशन डाल सकता है और उससे पता चल जायेगा के वो कितने यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप एप्लाई करने के लिए एलिजिबल है। अब तक SCHOLLY एप 15 मिलियन स्कोलरशिप दिलवा चुकी है
दोस्तों अगर आपको कोई भी हेल्प चाहिए तो आप मुझे कमेंट में बता सकते है में आपकी जरूर हेल्प करूँगा।
और आपको जो भी बिज़नेस में प्रॉब्लम आ रहे है उसे आप कमेंट में जरूर शेयर करे ताकि में आपको उसका जवाब दे पाव।
दोस्तों अगर आप ये पोस्ट पढ़ रहे है इसका मतलब के आप के पास मोबाइल है या लेपटॉप है और इंटरनेट भी है।
तो दोस्तों सबसे पहले आपको ये करना है की......
1) आपको जो पसंद है वो करना है :-
- यानि के आपको मूवी देखने का शोख है ?
- एक्टिंग करने का ?
- आपको ज्यादा गुमने का शोख है ?
- आप खाने के टेस्ट में एक्सपर्ट हो ?
- आप ड्रॉइंग में एक्सपर्ट है ?
- आप किसी का भी दिल जित ने में एक्सपर्ट है ?
- आप को अच्छी कॉमेडी करना पसंद है ?
- आप को डांस करना पसंद है ?
- आप घरबा अच्छे से खेलते है ?
- आपको हॉरर जैसी स्टोरी सुन नी या किसी को कहना पसंद है ?
- आप गाने में एक्सपर्ट है ?
- आप लिखने में एक्सपर्ट है ?
- आप किसी भी सिचवेशन को आसानी से कंट्रोल करने में एक्सपर्ट हो ?
- आप गुस्सा कंट्रोल करने में एक्सपर्ट हो ?
- आप किसी को भी तुरंत मना लेने में एक्सपर्ट हो ?
- आप गेम खेलने में एक्सपर्ट हो फिर चाहे वो कोई भी गेम क्यों न हो....... PUBG, MARIO, CONTRA
- आप किसी चीज़ को भी सिखाने में एक्सपर्ट हो ?
- आप किसी भी चीज़ में जल्दी सिखने में एक्सपर्ट हो ?
- आप अच्छी बाइक चला सकते है अच्छी कार चलने में एक्सपर्ट है ?
- आप स्टंट करने में एक्सपर्ट है ?
- आप बॉडी बनाने में एक्सपर्ट है ?
- आप लीडरशिप में अच्छे है ?
- आप इंग्लिश बोलने में अच्छे है ?
- आप अपनी लेंग्वेज के आलावा दूसरी कोई भाषा बोलने में एक्सपर्ट है ?
- आपके पास मोबाइल , टीवि , फ्रीज़ लाइट, कोई भी इलेक्ट्रॉनिक चीज़ में एवरेज इंसान से थोड़ी भी ज्यादा जानकारी है ?
- आप कोई भी सर्विस देने में एक्सपर्ट है ?
- आप को प्राणिओ में ज्यादा इंट्रेस्ट है ?
- खाना बनाने में ?
आप ऊपर में से कोई भी चीज़ में अच्छे होंगे ही ये मेरा दावा है
99 % लोग इनमे कोई न कोई चीज़ में एक्सपर्ट होंगे।
अगर आप ऊपर में से किसी में नहीं आते तो ,
आपको सिर्फ ये ढूँढना है के बाकि लोगो से किस चीज़ में आपको ज्यादा पता है
और वो भी ना हो तो बस आप कोई एक टॉपिक पकड़ लो और जानकारी लेना चालू कर लो जिस से आप की जानकारी और लोगो से ज्यादा हो जाये।
एक बार सिर्फ ऐसा हो गया तो बस आप को पैसे कमाने से कोई नहीं रोक सकता।
तो आपको करना क्या होगा ?
बहोत सिंपल है आप जिस में भी एक्सपर्ट है वो चीज़ आपको शेर करनी है
ये सारी चीज़े आप कैसे कर लेते है वही आपको को बताना है
जो उस चीज़ में अच्छा होना चाहते है उनको ये सिंपल वे में बताना है ऑनलाइन प्लेटफार्म की मदद से और बस इस से ही आपकी इनकम होगी।
अब सवाल ये आता है शेर कहा करना है ?
तो आपको शेर करना है
- TIKTOK
- YOUTUBE
- LIKEE
- USTATUS VIDEO
ये सारी जगह आपको अपनी स्किल्स शेर करनी है
और दूसरा सवाल ये आता है आपको ये शेर करने से इनकम कैसे होगी ?
तो दोस्तों आप अपनी स्किल्स शेर करेंगे लोग आपको धीरे धीरे फॉलो करेंगे आपका एंगेजमेंट बढ़ेगा और इस से ही दोस्तों आप पैसा कमा सकेंगे।
दोस्तों ये मत सोचो के मुझे ये सब करना पसंद नहीं है अगर ऐसा सोचोगे तो आप अपने गोल तक कभी नहीं पहोच पाओगे।
इसी तरह दोस्तों आपको पैसे कामके अपने ड्रीम पुरे करने है।
दोस्तों अगर आपको इसमें डिटेल्स में जानकारी चाहिए तो आप कमेंट में बताना में आपको सब डिटेल्स में बता दूंगा।
अगर आप बिज़नेसमेन है तो आप को ये भी पढ़ना चाहिए
Successful Businessman In The World Latest 2020 Tricks
https://keystoasuccessfulbusiness2020.blogspot.com/2020/04/as-businessman-why-you-shoud-read.html
Why You Shoud Read important BusinessBooks For New Ideas 2020 (क्यों पढ़ेंबिजनेस बुक्स 2020)
https://howtobecomesuccessfull2020.blogspot.com/2020/04/ek-habbit-jo-hame-successful-bana-sakti.html
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know